Contents
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY)
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana in Hindi के इस लेख मे आपको Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Details की जानकारी Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Benefits के साथ दी गई है। DDUGJY 2018 के इस लेख मे आप DDUGJY Guidelines, DDUGJY Online DPR के बारे मे जानेगे। इसके साथ आपको इस लेख मे DDUGJY PDF भी दी गई है। इसके साथ आपको इस लेख मे Pradhan Mantri Schemes की जानकारी भी दी गई है।
Tractors के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा CLICK करे।
Read More:
- Bhamashah Yojana
- Vidhwa Pension Yojana
- Mission Indradhanush Yojana
- Digital Locker Scheme
- Saubhagya Scheme
- Food Safety And Standards Scheme (FSSAI)
- SABLA Scheme
- Swachh Survekshan 2019-2020
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana in Hindi
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) पूरे ग्रामीण भारत को निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिये बनाई गई योजना है। यह योजना नवंबर 2014 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस घोषणा के साथ शुरू की गयी थी कि “सरकार नें 1000 दिनों के भीतर 1 मई 2018 तक 18,452 अविद्युतीकृत (UnElectrified) गांवों का विद्युतीकरण (Electrification) करने का फैसला लिया है”।
यह भारत सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है और विधुत मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है। यह योजना पिछली राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (RGGVY) को प्रतिस्थापित करेगी लेकिन राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की सुविधाओं को DDUGJY 2019 की नई योजना में सम्मिलित किया गया है और RGGVY योजना की खर्च नहीं की गई राशि को DDUGJY में शामिल किया गया है।
DDUGJY से ग्रामीण परिवारों को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि बिजली देश की वृद्धि और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह योजना विधुत मंत्रालय की प्रमुख योजना में से एक है और बिजली की 24×7 आपूर्ति की सुविधा को सुगम बनायेगी।
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करना और सुलभ बनाने के लिए कृषि और गैर–कृषि फीडर सुविधाओं को अलग–अलग किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण और उप-प्रसारण (Sub-Transmission) प्रणाली को मजबूत किया जाएगा जिसमें वितरण परिवर्तक (Transformer), फीडर और उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना सम्मिलित होगा।
Read More:
- Swachh Vidyalaya Puraskar
- Startup India
- IRCTC Vikalp Scheme
- Shadi Shagun Scheme
- Integrated Child Development Services (ICDS)
- Ek Bharat Shreshtha Bharat (EBSB)
- MGNREGA (mnrega)
- Vidyanjali Yojana
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Details
- DDUGJY नवंबर 2014 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ध्वारा शुरू की गई थी।
- इस योजना के तहत परियोजनाओं को कार्य पत्र जारी होने की तारीख से 24 महीने की अवधि के भीतर पूरा करना होगा।
- पिछली राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (RGGVY) को DDUGJY में समाहित किया गया है।
- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) DDUGJY 2018 के क्रियान्वयन के लिए प्रमुख एजेंसी होगी।
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर कृषि उपभोक्ताओं की आपूर्ति को विवेकपूर्ण तरीके से स्थापित करने की सुविधा हेतु कृषि और गैर कृषि फीडरों का विभाजन किया जाएगा।
- DDUGJY के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर / फीडरों / उपभोक्ताओं की नपाई सहित उप-पारेषण (Sub-transmission) और वितरण की आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पहले से ही मंजूर माइक्रो ग्रिड और ऑफ ग्रिड वितरण नेटवर्क एवं ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।
- अप्रैल 2015 से 14 अगस्त 2015 तक कुल 1654 गांवों को विद्युतीकृत किया गया और भारत सरकार द्वारा मिशन मोड रूप में पहल करने के बाद 15 अगस्त 2015 से 17 अप्रैल 2016 तक 5689 अतिरिक्त गांवों को विद्युतीकृत किया गया है।
- पूरी योजना 43,033 करोड़ रुपये के निवेश की है जिसमें से पूरे कार्यान्वयन की अवधि में भारत सरकार से 33,453 करोड़ रुपये के बजटीय समर्थन की आवश्यकता शामिल हैं।
Read More:
- Sagarmala Yojana
- Swachh Bharat Abhiyan
- Gobar Dhan Yojana 2019-2020
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
- Stand Up India Scheme
- National Apprenticeship Promotion Scheme
- Seekho Aur Kamao
DDUGJY Guidelines
- विधुत मंत्रालय के समग्र मार्गदर्शन में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) DDUGJY के कार्यान्वयन और संचालन के लिए प्रमुख एजेंसी है।
- प्रमुख एजेंसी (REC) को उनकी फीस के रूप में निगरानी समिति द्वारा अनुमोदित परियोजना लागत का 0.5% या अवार्ड कॉस्ट जो भी कम हो उसका भुगतान किया जाएगा।
- समय-समय पर इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक सभी दिशा निर्देशों और स्वरूपों को अधिसूचित किया जाएगा।
- निगरानी समिति को प्रस्तुत करने से पूर्व DPR का मूल्यांकन किया जाएगा।
- विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के प्रस्तुतीकरण और परियोजनाओं के MIS को संधारित करने के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल बनाया गया है।
- इसके तहत कार्यों की गुणवत्ता सहित परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी प्रमुख ऐजंसी ध्वारा रखी जाएगी।
- प्रगति में और तेजी लाने के लिए ग्राम विधुत अभियंता (GVA) के माध्यम से करीबी निगरानी रखी जा रही है।
- मासिक आधार पर प्रगति की समीक्षा, योजना और निगरानी (RPM) की बैठक, राज्य डिस्कॉम के साथ विद्युतीकरण के स्तर पर आने वाले गांवों की सूची साझा करना, ऐसे गांवों की पहचान करना जहॉ प्रगति में देरी हो रही है आदि विभिन्न कदम नियमित आधार पर उठाए जा रहे हैं।
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Benefits
∴ सभी गांवों और घरों को बिजली मिलेगी।
∴ कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।
∴ बिजली आ जाने से कारोबार और लघु तथा घरेलू उद्धोग बढ़ेंगे जिसके परिणामस्वरूप रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
∴ गाँवो मे स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग (ATM) सेवाओं में सुधार आयेगा।
∴ रेडियो, टेलीफोन, टेलीविजन, इंटरनेट और मोबाइल आदि तक पहुंच में आसानी होगी।
∴ बिजली की उपलब्धता के कारण सामाजिक सुरक्षा बेहतर होगी।
∴ स्कूलों, पंचायतों, अस्पतालों और पुलिस थानों आदि में बिजली की पहुंच होगी।
∴ ग्रामीण इलाकों के विस्तृत विकास के अधिक अवसर मिलेंगे।
Read More:
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- Make In India
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
- Mudra Yojana (Mudra Loan)
- Sukanya Samriddhi Yojana
- Aayushman Bharat-Jan Arogya Yojana (PM-JAY) 2019-2020
- Mukhyamantri Amrutum Yojana (MAA Yojana)
DDUGJY Online DPR
इस योजना के तहत Online DPR के लिए CLICK HERE
DDUGJY PDF
यहा पर आपको इस योजना की अधिक जानकारी के लिए PDF File दी गई है।
पढ़ने के लिए CLICK HERE
प्यारे पाठक आपको Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana in Hindi लेख मे हमने योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रो के साथ जरूर SHARE करे। आप अपने प्रतिभाव हमे COMMENT के रूप मे लिख कर भेज सकते है।
Pradhan Mantri Schemes
Pradhan Mantri Yojanas पढ़ने के लिए योजना के नाम पर Click करे
- सुकन्या समृद्धि योजना
- मातृ वंदना योजना
- अमृत योजना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- गोबर धन योजना
- मुद्रा लोन योजना
- राष्ट्रीय पोषण मिशन
- फसल बीमा योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- अमृतम योजना
- उज्ज्वला योजना
- भाग्य लक्ष्मी योजना
- लाड़ली लक्ष्मी योजना
- सौर सुजला योजना
- प्रधानमंत्री युवा योजना
- ग्राम ज्योति योजना
- कौशल विकास योजना
- जन-धन योजना
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- अटल पेंशन योजना
- जन औषधि योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- आवास योजना
- कृषि सिंचाई योजना
- मेक इन इंडिया
- ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
- सीखो ओर कमाओ योजना
- National Aapprenticeship Promotion Scheme
- स्टैंड अप इंडिया
- वय वंदना योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- स्कूल नर्सरी योजना
- स्मार्ट सिटि योजना
- पहल योजना
- पढ़ो परदेश योजना
- नई मंज़िल योजना
- वनबंधु कल्याण योजना
- सागरमाला योजना
- नमामि गंगे योजना
- गंगा ग्राम योजना
- Gold Monetisation Scheme in Hindi
- अंत्योदय अन्न योजना
- विद्यांजली योजना
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
- Right to Light Scheme हिन्दी मे
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- मनरेगा योजना (MGNREGA)
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
- परिवार सहाय योजना (NFBS)
- सीमा दर्शन
- गरीब कल्याण योजना
- नई रोशनी योजना
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)
- परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY)
- ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
- Zero Defect Zero Effect
- ICDS
- शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Scheme)
- उड़ान योजना (UDAN)
- ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY)
- विद्या लक्ष्मी योजना
- किसान विकास पत्र
- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
- उन्नत भारत अभियान (UBA)
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना (NRLM)
- विकल्प योजना (IRCTC)
- प्रवासी भारतीय बीमा योजना (PBBY 2018)
- किसान संपदा योजना (PMKSY 2018)
- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK 2018)
- स्टार्ट अप इंडिया (Startup India)
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP 2018-2019)
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2018-2019
- सबला योजना 2018-2019 (SABLA Scheme)
- जननी सुरक्षा योजना (JSY 2018-2019)
- FSSAI
How much polls should give in this scheme (DDUGJY)
sir इस योजना के तहत आम तोर पर जो पोल होगे वह लगाए जाएंगे, लेकिन आप अलग से ज्यादा लगाना चाहते है उन्हे आप EB के तहत हर्जाना भरके लगवा सकते है।
धन्यवाद
Sir y yojna kab tak chlu h hmare ko bijli ki aavsykta h paegent m y yojna chalu h kya
sir, यह योजना 2020 तक कार्यरत है।
धन्यवाद