Contents
- 0.1 National Apprenticeship Promotion Scheme in Hindi
- 0.2 NAPS योजना की विशेषताए
- 0.3 NAPS योजना के उद्देश्य
- 0.4 NAPS योजना का लक्ष्य
- 0.5 NAPS क्यो आवश्यक है?
- 0.6 नियोकताओ के लिए पात्रता ओर आवश्यकताए ( Eligibility and Requirements for Employers )
- 0.7 Apprentices के लिए पात्रता और आवश्यकताएं
- 0.8 Who can undergo apprenticeship training? – प्रशिक्षु प्रशिक्षण कौन ले सकता है?
- 0.9 Duration of Apprenticeship Training – प्रशिक्षु प्रशिक्षण की अवधि
- 1 Apprenticeship Registration Form
National Apprenticeship Promotion Scheme in Hindi
National Apprenticeship Promotion Scheme को 19 अगष्त 2016 को शुरू किया गया था। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना का आरंभ कानपुर, उत्तर प्रदेश की यात्रा के दोरान किया था। National Apprenticeship Training Scheme Login का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर पेदा करना है, ओर युवा वर्ग को प्रशिक्षित करके उन्हे रोजगार प्रदान करना है। Apprenticeship Online Registration ध्वारा इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के लिए लगभग 10,000 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस योजना का लक्ष्य लगभग 50 लाख युवा वर्ग को प्रशिक्षा देकर उन्हे रोजगार देना है।
Tractors के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा CLICK करे।
NAPS योजना के घटक
- इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ध्वारा अनुसूचित जाति के 25% की प्रतिपूर्ति प्रशिक्षकों को शामिल करने वाले उन सभी नियोक्ताओ को 1500 रुपए प्रति प्रशिक्षु दिये जाएंगे।
- इसके अलावा जो सीधी बिना किसी प्रशिक्षण ( Training ) के आते है, उनके लिए सरकार ध्वारा 7500 रुपए ( 3 महीने \ 500 घंटे की सीमा समय तक अधिकतम 7500 / – रुपये ) तय किए गए है।
Read More:
- Bhamashah Yojana
- Vidhwa Pension Yojana
- Mission Indradhanush Yojana
- Digital Locker Scheme
- Saubhagya Scheme
- Food Safety And Standards Scheme (FSSAI)
- SABLA Scheme
- Swachh Survekshan 2019-2020
NAPS योजना की विशेषताए
- NAPS को Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) के तहत Director General of Training (DGT) ध्वारा लागू किया गया है।
- इस योजना के तहत भारत सरकार प्रशिक्षुओ को तैयार करने के लिए नियोक्ताओ को पैसे प्रदान करेगी।
- केंद्र सरकार वेतन के 25 % भाग ( (प्रति प्रशिक्षु प्रति माह अधिकतम 1,500 रुपये) ) नियोक्ता ओर प्रशिक्षु को देगी।
- यह योजना बुनियादी प्रशिक्षण ( Basic Training ) की समीक्षा करती है।
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रशिक्षु के पीछे का 50 % खर्च उठाती है।
- इस योजना से जुड़े सारे कार्य Online किए जाएगे।
NAPS योजना के उद्देश्य
- इस योजना के तहत सरकार नियोक्ता के साथ प्रति माह 1500 रुपये ( प्रति माह की अधिकतम सीमा तक ) वेतन मे सहभागी रहेगी।
- नए आए प्रशिक्षुओ के लिए सरकार ध्वारा 7500 रुपए ( 3 महीने \ 500 घंटे के लिए 7500 रुपये की अधिकतम सीमा तक ) वेतन मे सहभागी रहेगी।
Read More:
- Swachh Vidyalaya Puraskar
- Startup India
- IRCTC Vikalp Scheme
- Shadi Shagun Scheme
- Integrated Child Development Services (ICDS)
- Ek Bharat Shreshtha Bharat (EBSB)
- MGNREGA (mnrega)
- Vidyanjali Yojana
NAPS योजना का लक्ष्य
- 2016-17 में 5 लाख प्रशिक्षु।
- 2017-18 में 10 लाख प्रशिक्षु।
- 2018-2019 में 15 लाख प्रशिक्षु।
- 201 9-20 में 20 लाख प्रशिक्षु।
- Fresher प्रशिक्षुओं की भागीदारी कुल वार्षिक लक्ष्य के 20% होगी।
NAPS क्यो आवश्यक है?
- Apprenticeship Training को बढ़ावा देने के लिए।
- प्रशिक्षुओ को सिखाने वाले नियोक्ताओ को प्रोत्साहित करने के लिए।
- 2.3 लाख प्रशिक्षुओ से 50 लाख तक ( साल 2020 तक ) के लक्ष्य को पूरा करने के लिए।
नियोकताओ के लिए पात्रता ओर आवश्यकताए ( Eligibility and Requirements for Employers )
- सरकार ध्वारा अधिकृत ( TIN/TAN and EPFO/ESIC/LIN/ or any other ) नियोक्ता
- नियोक्ता का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना आवश्यक है।
Apprentices के लिए पात्रता और आवश्यकताएं
प्रशिक्षुओं के लिए आवश्यक पात्रता निम्नानुसार है
- अपरेंटिस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
- अपरेंटिस के पास आधार कार्ड होना चाहिये।
- नए प्रशिक्षु ( Fresher ) के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष होगी।
What is apprenticeship training? – प्रशिक्षु प्रशिक्षण क्या है?
किसी भी उधयोग या प्रतिष्ठान मे प्रशिक्षण ( Training ) करना। जिसके अंदर बुनियादी प्रशिक्षण ( basic training ) ओर नौकरी प्रशिक्षण ( job training ) के साथ वास्तविक प्रशिक्षण ( practical Training ) भी सामील होते है।
Who can undergo apprenticeship training? – प्रशिक्षु प्रशिक्षण कौन ले सकता है?
- कोई भी व्यक्ति जिसने 14 वर्ष की आयु पूरी की हो।
- शारीरिक रूप से सशक्त हो।
- मांगी हुई न्यूनतम शैक्षणिक योगयता हो।
- उसके पास आधार कार्ड होना आवशयक है।
Read More:
- Sagarmala Yojana
- Swachh Bharat Abhiyan
- Gobar Dhan Yojana 2019
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
- Stand Up India Scheme
- National Aapprenticeship Promotion Scheme
- Seekho Aur Kamao
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
Duration of Apprenticeship Training – प्रशिक्षु प्रशिक्षण की अवधि
- ITI पास प्रशिक्षु के लिए लघुत्त्म 1 साल ओर महत्तम 2 साल।
- PMKVY के प्रशिक्षु के लिए भी लघुत्त्म 1 साल ओर महत्तम 2 साल।
- Fresher के लिए Basic Training 3 महीने ओर Practical Training लघुत्त्म 1 साल ओर महत्तम 2 साल।
Apprenticeship Registration Form
Apprenticeship Registration Form को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Apprenticeship Online Registration
- आवेदक पहेले इस link पर क्लिक करे।
- Apprenticeship Registration Form को भरे।
- इसमे कुछ दस्तावेज़ को Upload करना होगा इसके लिए आपको दस्तावेजो को Scan करना होगा। Scan किए गए दस्तावेज़ File की Size 200 KB ( Upload Doc/Docx/PDF/JPG up to 200 KB ) से ज्यादा नहीं रखनी है।
योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिये PDF File
प्रिय दोस्तो यहा पर आपको National Aapprenticeship Promotion Scheme in Hindi की जानकारी दी गई है। यदि आपके आस-पास को बेरोजगार हो या उसे नोकरी की तलास हो तो उसे इसके बारे मे जरूर बताए। साथ ही हमे इस योजना की जानकारी सभी को देनी चाहिए, जिससे हर जरूरतमंद इसका लाभ उठा सके। आपको इससे जुड़ी या अन्य सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT मे अपने विचार व्यक्त कर सकते है।
अन्य योजनाए पढ़ने के लिए योजना के नाम पर Click करे
ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान