Contents
Pravasi Bharatiya Bima Yojana (PBBY 2019)
Pravasi Bharatiya Bima Yojana (PBBY) In Hindi के इस लेख मे आपको Pravasi Bharatiya Bima Yojana Details, PBBY Login, PBBY Insurance Policy, PBBY Policy Cost, ECR Countries के बारे मे जानकारी दी गई है। PBBY PDF 2018 के इस लेख मे आपको सारी जानकारी के साथ Pradhan Mantri Schemes की जानकारी भी उपलब्ध की जाएगी।
Pravasi Bharatiya Bima Yojana (PBBY) In Hindi
प्रवासी भारतीय बीमा योजना (PBBY) का उद्देश्य विदेश मे काम करने वाले भारतीयो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। इस योजना मे जरूरी सुधार किए गए है। वर्तमान मोदी सरकार ने इस योजना के जरिये विदेश मे काम करने वाले भारतीयो को कम बीमा-किस्त वाला बीमा कवच प्रदान किया है।
प्रवासी भारतीय बीमा योजना (PBBY) एक अनिवार्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य ECR (Emigration Check Required) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले भारतीय प्रवासित श्रमिकों के हितों की रक्षा करना है, जो ECR देशो मे विदेशी रोजगार के लिए जा रहे हैं। 2003 में शुरू की गई योजना को 2006, 2008 और 2017 में संशोधित किया गया था, जिसमें प्रवासी श्रमिकों के बीमाकृत राशि को मजबूत करने के अत्यधिक उद्देश्य है।
ECR Countries
List of Emigration Check Required (ECR) Countries |
|
1. अफगानिस्तान (Afghanistan) | 10. मलेशिया (Malaysia) |
2. बहरीन (Bahrain) | 11. कतर (Qatar) |
3. इंडोनेशिया (Indonesia) | 12. दक्षिण सुदान (South Sudan) |
4. इराक (Iraq) | 13. सुदान (Sudan) |
5. जॉर्डन (Jordan) | 14. ओमान सल्तनत (Sultanate of Oman) |
6. सऊदी अरब का राज्य (Kingdom of Saudi Arabia) | 15. सीरिया (Syria) |
7. कुवैत (Kuwait) | 16. थाईलैंड (Thailand) |
8. लेबनान (Lebanon) | 17. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) |
9. लीबिया (Libya) | 18. यमन * (Yemen*) |
*( presently under Emigration ban) |
Pravasi Bharatiya Bima Yojana Details
- इस योजना की शुरुआत सन 2003 मे हुई थी।
- योजना की अंतिम व्यापक समीक्षा 2017 के दौरान सभी हितधारकों के परामर्श से की गई है।
- संशोधित योजना PBBY 2018 को 1 अगस्त 2017 से शुरू किया गया है।
- वर्तमान में यह योजना आकस्मिक मौत / स्थायी अक्षमता के मामले में 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है।
- इस योजना के तहत 2 और 3 साल की अवधि के लिए क्रमशः 275 रुपये और 375 रुपये की बीमा किस्त होती है।
- इस योजना के तहत भारत में घर वापस लाने के लिए विदेश में मौत की जगह से मृतक के नश्वर अवशेष के परिवहन खर्च को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक अभिकर्मक के लिए इकोनोमी क्लास रिटर्न की टिकट भी शामिल है, जो मृतक के विदेश में मौत के स्थान से भारत में घर वापस आने के लिए है। मुआवजे का दावा यात्रा के पूरा होने के 90 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।
- पासपोर्ट श्रेणियों के बावजूद प्रवासन अधिनियम 1983 की धारा 2(O) के तहत कार्य श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न व्यवसायों के लिए इस योजना को अनिवार्य कर दिया गया है।
- PBBY 2018 में नियोक्ता और स्थान के बावजूद वैश्विक बीमा कवरेज भी शामिल है।
- इसमें ONLINE नवीनीकरण की सुविधा है और आकस्मिक मौत / स्थायी अक्षमता के प्रमाणीकरण के लिए एक सरल प्रक्रिया है।
- यह योजना अब प्रवासी श्रमिकों के लिए अधिक फायदेमंद है और इसका उद्देश्य दावों के त्वरित भुगतान को सुनिश्चित करना है।
PBBY Insurance Policy & PBBY Policy Cost
1. बीमित व्यक्ति के नियोक्ता या स्थान के परिवर्तन और विदेश में रोजगार के दौरान रोजगार की कमी के बावजूद बीमाकृत व्यक्ति को आकस्मिक मौत या स्थायी अक्षमता की स्थिति में 10 लाख रूपए के लिए कवर किया जाएगा।
2. भारतीय नियोग और विदेशों में डाक ध्वारा आकस्मिक मौत या स्थायी अक्षमता का प्रमाणन बीमा कंपनियों ध्वारा स्वीकार किया जाएगा।
3. चिकित्सा बीमा ( Medical insurance) कवर जिसमें चोट (Injuries) / अस्वस्थता (Sickness) / पीड़ा (Ailment) / रोग (Diseases) के लिए 1 लाख रुपए तक का बीमा कवच उपलब्ध हैं। (प्रति अस्पताल में भर्ती के 50 हजार रुपये)
4. रोजगार के चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त या समयपूर्व समाप्ति के लिए प्रत्यावर्तन कवर: भारत में निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए वास्तविक एक तरफा economy class हवाई किराया।
5. भारत में पारिवारिक अस्पताल में पति या पत्नी और 21 साल की उम्र तक पहले दो बच्चो के लिए 50 हजार रुपये अस्पताल खर्च के।
6. महिला प्रवासियों को मातृत्व खर्च का लाभ 50 हजार रुपये तक।
7. प्रवासित की आकस्मिक मौत या स्थायी विकलांगता के मामले में एक कर्मचारी को निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रिटर्न economy class हवाई किराए का मुआवजा।
8. प्रवासी के विदेशी रोजगार से संबंधित मुकदमे पर कानूनी खर्च 45 हजार रुपये तक।
9. PBBY 2018 नीति के Online नवीकरण के लिए प्रावधान।
PBBY Login
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप यहा CLICK करे।
PBBY PDF 2019
इस योजना की PDF File को Download करने के लिए CLICK HERE
प्यारे पाठक आपको Pravasi Bharatiya Bima Yojana (PBBY) In Hindi लेख मे हमने योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए या आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क केर सकते है।
Pradhan Mantri Schemes
Pradhan Mantri Yojanas पढ़ने के लिए योजना के नाम पर Click करे
- सुकन्या समृद्धि योजना
- मातृ वंदना योजना
- अमृत योजना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- गोबर धन योजना
- मुद्रा लोन योजना
- राष्ट्रीय पोषण मिशन
- फसल बीमा योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- अमृतम योजना
- उज्ज्वला योजना
- भाग्य लक्ष्मी योजना
- लाड़ली लक्ष्मी योजना
- सौर सुजला योजना
- प्रधानमंत्री युवा योजना
- ग्राम ज्योति योजना
- कौशल विकास योजना
- जन-धन योजना
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- अटल पेंशन योजना
- जन औषधि योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- आवास योजना
- कृषि सिंचाई योजना
- मेक इन इंडिया
- ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
- सीखो ओर कमाओ योजना
- National Aapprenticeship Promotion Scheme
- स्टैंड अप इंडिया
- वय वंदना योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- स्कूल नर्सरी योजना
- स्मार्ट सिटि योजना
- पहल योजना
- पढ़ो परदेश योजना
- नई मंज़िल योजना
- वनबंधु कल्याण योजना
- सागरमाला योजना
- नमामि गंगे योजना
- गंगा ग्राम योजना
- Gold Monetisation Scheme in Hindi
- अंत्योदय अन्न योजना
- विद्यांजली योजना
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
- Right to Light Scheme हिन्दी मे
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- मनरेगा योजना (MGNREGA)
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
- परिवार सहाय योजना (NFBS)
- सीमा दर्शन
- गरीब कल्याण योजना
- नई रोशनी योजना
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)
- परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY)
- ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
- Zero Defect Zero Effect
- ICDS
- शादी शगुन योजना (Shadi Shagun Scheme)
- उड़ान योजना (UDAN)
- ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU GKY)
- विद्या लक्ष्मी योजना
- किसान विकास पत्र
- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
- उन्नत भारत अभियान (UBA)
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना (NRLM)
- विकल्प योजना (IRCTC)
- किसान संपदा योजना (PMKSY 2018)
Leave a Reply